लाइव परफॉर्मेंस से पहले की घबराहट, फैंस से मिलने वाली ऊर्जा और हिट सॉन्ग ‘शरारत’ पर बोलीं जैस्मीन
लाइव परफॉर्मेंस से पहले की घबराहट, फैंस से मिलने वाली ऊर्जा और हिट सॉन्ग ‘शरारत’ पर बोलीं जैस्मीन
ख़बर ख़ास , फिल्म :
मुंबई। मशहूर सिंगर जैस्मीन सैंडलस इन दिनों फिल्म धुरंधर के हिट गाने ‘शरारत’ की सफलता को एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने स्टेज पर परफॉर्म करने से ठीक पहले महसूस होने वाली घबराहट और भावनाओं को लेकर एक इमोशनल नोट शेयर किया है। जैस्मीन का कहना है कि भले ही स्टेज पर जाने से पहले उनके हाथ कांपने लगते हों, लेकिन परफॉर्म करते वक्त ही वह खुद को सबसे ज़्यादा ज़िंदा महसूस करती हैं।
जैस्मीन सैंडलस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पिंक लहंगे में स्टेज पर परफॉर्म करने के लिए जाती नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि शो से महज एक मिनट पहले उनकी नजर धुंधली हो जाती है, दिल तेजी से धड़कने लगता है और माइक पकड़ते ही हाथ कांपने लगते हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि यह घबराहट हर शो से पहले होती है, लेकिन इसके बावजूद स्टेज पर पहुंचते ही सारी बेचैनी गायब हो जाती है।
सिंगर ने कहा कि उनके फैंस ही उन्हें असली ताकत देते हैं। उनके मुताबिक, जब वह स्टेज पर होती हैं तो फैंस से मिलने वाली एनर्जी उन्हें एक अलग ही नशा देती है। शो खत्म होने के बाद वह अक्सर अपनी टीम से पूछती हैं कि परफॉर्मेंस कैसी रही, क्या सब ठीक था और क्या वह सही सुर में गा रही थीं। उन्होंने इसे ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास बताया।
जैस्मीन का लेटेस्ट गाना ‘शरारत’ फिल्म धुरंधर का हिस्सा है, जिसे आदित्य धर निर्देशित कर रहे हैं। इस गाने में आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा नजर आ रही हैं, जबकि फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
जैस्मीन सैंडलस ने 2008 में ‘मुस्कान’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और 2014 में फिल्म किक के गाने ‘यार ना मिले’ से बॉलीवुड में पहचान बनाई। हाल के वर्षों में ‘तरस’ और ‘नशा’ जैसे गानों से भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0