'सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में सर्वोत्तम बुनियादी ढांचे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता के तहत बीते तीन सालों से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।' यह कहना है कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का। सोमवार को उन्होंने शिक्षा क्रांति के तहत विधान सभा हलका सुनाम ऊधम सिंह वाला के 6 सरकारी स्कूलों में 2.51 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों की शुरुआत करते हुए किया।