कहा, हरियाणा सरकार का पानी का कोटा घटाने वाला बयान भाजपा और केंद्र सरकार का असली चेहरा उजागर करता है केंद्र से मुआवज़े की राशि 6,800 रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाने की अपील कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में सुनाम विधानसभा से 11 ट्रक राहत सामग्री रवाना
कहा, हरियाणा सरकार का पानी का कोटा घटाने वाला बयान भाजपा और केंद्र सरकार का असली चेहरा उजागर करता है केंद्र से मुआवज़े की राशि 6,800 रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाने की अपील कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में सुनाम विधानसभा से 11 ट्रक राहत सामग्री रवाना
खबर खास, सुनाम :
पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने पंजाब भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जब पंजाब संकट से गुज़र रहा है, तब उनकी चुप्पी चौंकाने वाली है। ऐसे समय में भाजपा नेताओं को केंद्र सरकार पर तुरंत राहत पैकेज जारी करने का दबाव बनाना चाहिए था, लेकिन वे केवल राज्य सरकार में खामियां निकालने में लगे हुए हैं।
स्थानीय अनाज मंडी से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 11 ट्रकों राहत सामग्री को रवाना करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा सरकार का पानी का कोटा घटाने वाला बयान भाजपा शासित हरियाणा सरकार, केंद्र सरकार और पंजाब भाजपा नेताओं का असली चेहरा सामने लाता है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में पंजाब भाजपा नेताओं की चुप्पी वास्तव में आश्चर्यजनक है।
उन्होंने कहा कि जब पंजाब को अपनी फ़सलों के लिए पानी चाहिए होता है, तब हरियाणा अतिरिक्त पानी की माँग करता है। लेकिन अब जब पंजाब बाढ़ से बचाने के लिए हरियाणा से अतिरिक्त पानी लेने की अपील कर रहा है, तो हरियाणा सरकार कह रही है कि उसे पानी की ज़रूरत नहीं है और यहाँ तक कि आवंटित कोटा घटाने की बात कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया – "इसमें न्याय कहाँ है? जब पंजाब बाढ़ का सामना करता है, तो उसे अकेले भुगतना पड़ता है, लेकिन अतिरिक्त पानी प्रबंधन की बारी आती है तो हरियाणा सरकार ज़िम्मेदारी से हाथ खींच लेती है।"
उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि मुआवज़े की राशि महज़ 6,800 रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाई जाए। पूरे देश का पेट भरने वाला पंजाब लाखों एकड़ में फ़सलों के नुकसान का सामना कर रहा है, इसलिए राज्य को विशेष राहत पैकेज मिलना चाहिए। उन्होंने विपक्षी दलों से राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की मदद के लिए एकजुट होने की अपील की।
उन्होंने बताया कि इस समय पंजाब एक बड़ी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के कारण पंजाब के 7-8 ज़िले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। पहले दिन से ही मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, सभी मंत्री, विधायक और प्रशासन राहत कार्यों में सक्रिय हैं। पंजाब सरकार लोगों की जान, संपत्ति और आर्थिक संसाधनों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों की मदद करना सभी का नैतिक दायित्व है।
उन्होंने बताया कि सभी हितधारकों के सहयोग से सुनाम विधानसभा से 11 ट्रकों राहत सामग्री, जिसमें पानी, राशन और पशुओं के लिए चारा शामिल है, डेरा बाबा नानक, अजनाला, राजासांसी, फाजिल्का, भोआ और पट्टी जैसे सबसे प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई। उन्होंने इस राहत कार्य में योगदान देने वाले सभी का आभार व्यक्त किया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0