पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को तखत श्री केसगढ़ साहिब में शीश नवाया और होला मोहल्ला के त्योहार की लोगों की बधाई दी।
पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को तखत श्री केसगढ़ साहिब में शीश नवाया और होला मोहल्ला के त्योहार की लोगों की बधाई दी।
खबर खास, श्री आनंदपुर साहिब :
पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को तखत श्री केसगढ़ साहिब में शीश नवाया और होला मोहल्ला के त्योहार की लोगों की बधाई दी।
इस मौके पर सीएम ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिवस हम सभी को पवित्र होला मोहल्ला त्योहार से जुड़ी हमारी समृद्ध विरासत की याद दिलाता ह, जो दशम सिख गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की महान विचारधारा और सिख संगत में चढ़दी कला की भावना भरने का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महान सिख गुरुओं के दिखाए रास्ते पर चलकर मानवता के प्रति जिम्मेदारी और सेवा की भावना से काम कर रही है। मान ने कहा कि यह बहुत ही सम्मान और तसल्ली की बात है कि पंजाब देश का एकमात्र राज्य है जो समाजवाद और धर्म निरपेक्षता की बड़ी मिसाल के साथ-साथ सद्भावना और भाईचारे का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति, तरक्की और खुशहाली के लिए परमात्मा से अरदास की है। मान ने कहा कि इस त्योहार में हिस्सा लेना उनके लिए एक इलाही अनुभव है जो आमतौर पर पंजाबियों खासतौर पर सिख समुदाय की भावना का प्रतीक है।
सीएम ने कहा कि उन्हें पवित्र स्थान श्री आनंदपुर साहिब में नतमस्तक होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिसकी स्थापना नौंवे गुरु श्री गुरु तेग बहादर जी के द़्वारा सन 1665 में की गई थी और महान गुरु के मानवीय मान-सम्मान एवं अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। उन्होंने आगे कहा कि यह पवित्र स्थान खालसे का जन्म स्थान भी है। चूंकि 1669 में सिखों के दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने वैसाखी के ऐतिहासिक दिन में इस पवित्र धरती पर खालसा पंथ की नींव रखी थी। मान ने कहा कि इस पवित्र धरती को हमेशा पंजाबियों को जुल्म, अत्याचार और नाइंसाफी के विरुद्ध लड़ने को प्रेरित करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द और सामुदायिक मूल्यों को मजबूत किया है।
इस मौके पर सीएम ने कहा कि उनकी सरकार इस पवित्र शहर में बुनियादी ढांचे के विकास को ंबढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अत्याधुनिक अस्पताल और स्टेडियम व अन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण को मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मान ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब के आस-पास के क्षेत्र को एक पसंदीदा सैर-सपाटा स्थान के तौर पर विकसित करने का भी ऐलान किया है। सीएम के साथ हरजोत सिंह बैंस, कुलदीप सिंह धालीवाल और हरदीप सिंह मुंडिया भी मौजूद रहे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024
Comments 0