डॉ. गुरप्रीत कौर ने गांव पधरी कलां में किया चुनाव प्रचार, 11 नवंबर को 3 नंबर वाला बटन दबाने की अपील की मान परिवार मैदान में: डॉ. गुरप्रीत कौर ने लोगों से 'झाड़ू' का साथ देने की अपील की, मिला भरपूर समर्थन
डॉ. गुरप्रीत कौर ने गांव पधरी कलां में किया चुनाव प्रचार, 11 नवंबर को 3 नंबर वाला बटन दबाने की अपील की मान परिवार मैदान में: डॉ. गुरप्रीत कौर ने लोगों से 'झाड़ू' का साथ देने की अपील की, मिला भरपूर समर्थन
खबर खास, तरनतारन :
तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के गरमाए माहौल के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के चुनाव प्रचार को आज उस समय और मजबूती मिली, जब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की धर्मपत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर और उनकी आदरणीय माता जी ने खुद चुनाव मैदान में उतरकर पार्टी उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के पक्ष में प्रचार किया।
डॉ. गुरप्रीत कौर और माता जी ने हल्के के गांव पधरी कलां में पहुंचकर लोगों के साथ सीधा संवाद किया। इस मौके पर गांववासियों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने लोगों को आम आदमी पार्टी की लोकहितैषी नीतियों से अवगत कराया और हल्के के विकास के लिए 'आप' उम्मीदवार का साथ देने की अपील की।
11 नवंबर को 3 नंबर बटन दबाने का आह्वान
डॉ. गुरप्रीत कौर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अपील की कि वे आने वाली 11 नवंबर को बढ़-चढ़कर वोट डालें। उन्होंने कहा कि हल्के की तरक्की और खुशहाली के लिए वोटिंग वाले दिन 3 नंबर पर मौजूद 'झाड़ू' के निशान वाला बटन दबाकर हरमीत सिंह संधू को भारी बहुमत से जिताएं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0