मुख्य चुनाव दफ़्तर, पंजाब द्वारा 25 जनवरी, 2025 को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय वोटर दिवस मौके " पंजाब चुनाव क्विज़- 2025" शीर्षक में राज्य- स्तरीय क्विज़ मुकाबला करवाने का ऐलान किया गया है।
मुख्य चुनाव दफ़्तर, पंजाब द्वारा 25 जनवरी, 2025 को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय वोटर दिवस मौके " पंजाब चुनाव क्विज़- 2025" शीर्षक में राज्य- स्तरीय क्विज़ मुकाबला करवाने का ऐलान किया गया है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
मुख्य चुनाव दफ़्तर, पंजाब द्वारा 25 जनवरी, 2025 को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय वोटर दिवस मौके " पंजाब चुनाव क्विज़- 2025" शीर्षक में राज्य- स्तरीय क्विज़ मुकाबला करवाने का ऐलान किया गया है। इस पहलकदमी का उदेश्य पंजाब के मौजूदा और भविष्य में वोटर के तौर पर रजिस्टर होने वाले युवाओं को शामिल कर उनमें चुनाव प्रक्रिया एवं चुनाव गतिविधियों प्रति जागरूकता पैदा करना है।
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने इस प्रतियोगिता की महत्ता पर ज़ोर देते कहा कि यह क्विज़ पंजाब के लोगों में चुनाव प्रक्रियाओं सम्बन्धित अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने और उनकी अधिक से अधिक भागीदारी को उत्साहित करने की तरफ एक कदम है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य इस समागम में मीडिया और शैक्षिक संस्थायों सहित अलग- अलग भाईवालों को शामिल करके मतदान प्रति जागरूकता और ज़िम्मेदार वोटिंग वाला एक जीवंत सभ्याचार पैदा करना है।
उन्होंने बताया कि पंजाब चुनाव क्विज़- 2025 दो पड़ावों में करवाया जाएगा और पहले पड़ाव अधीन ज़िला स्तर के विजेताओं के चुनाव के लिए आनलाइन क्विज मुकाबला होगा, जिसके बाद दूसरे पड़ाव अधीन 24 जनवरी, 2025 को लुधियाना में एक आफलाईन फ़ाईनल मुकाबला करवाया जाएगा, जहाँ चोटी के सम्मानों के लिए 23 ज़िला स्तरीय विजेताओं का मुकाबला होगा। राष्ट्रीय वोटर दिवस को मनाने के लिए लुधियाना में 25 जनवरी, 2025 को होने वाले मुख्य समागम से पहले करवाया जाने वाला यह इवेंट उपयुक्त माहौल तैयार करेगा। हिस्सा लेने के इच्छुक रजिस्ट्रेशन और अन्य विवरनों के लिए https//: punjab.indiastatquiz.com/ पर लॉगइन कर सकते है।
इस मुकाबले प्रति उत्साह को बढ़ाने के लिए सूबा- स्तरीय विजेताओं के लिए आकर्षक इनाम जैसे कि लैपटाप, टेबलेट और स्मार्ट वाच और ज़िला स्तरीय विजेताओं को स्मार्टफ़ोन जीतने का मौका मिलेगा। यह इनाम बाँटने का उदेश्य इस मुकाबले में अधिक से अधिक भागीदारी को उत्साहित करना और प्रतियोगियों के ज्ञान और उत्साह को मान्यता देना है।
एक वक्ता ने बताया कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 दिसंबर, 2024 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 17 जनवरी, 2025 तक रजिस्टर कर सकेंगे। आनलाइन क्विज़ मुकाबला 19 जनवरी, 2025 को होगा और आफ़लाईन राज्य स्तरीय फ़ाईनल क्विज़ मुकाबला लुधियाना में 24 जनवरी, 2025 को होगा। यह इवेंट डेटानैट्ट इंडिया प्राईवेट लिमटिड के सहयोग से करवाया जा रहा है।
राष्ट्रीय वोटर दिवस, 2025 मौके करवाया जा रहा यह क्विज़ मुकाबला, नागरिकों और विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा कर लोकतंत्र और भागीदारों के नैतिक मूल्यों को और मज़बूत करने के लिए उपयुक्त मंच प्रदान करेगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024
Comments 0