कहा, पंजाब सरकार ओवरब्रिज बनाने के लिए वर्ष 2024 में ही 54.46 करोड़ रूपए को दे चुकी है मंजूरी बोले, पंजाब के लोगों को गुमराह करना रवनीत बिट्टू व भाजपा की पूरानी आदत
कहा, पंजाब सरकार ओवरब्रिज बनाने के लिए वर्ष 2024 में ही 54.46 करोड़ रूपए को दे चुकी है मंजूरी बोले, पंजाब के लोगों को गुमराह करना रवनीत बिट्टू व भाजपा की पूरानी आदत
खबर खास, चंडीगढ़ :
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने धूरी रेलवे ओवरब्रिज के मुद्दे पर केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इस मसले पर लोगों को गुमराह करने के लिए झूठ बोला। ओवरब्रिज के निर्माण का पूरा पैसा (54.46 करोड़) राज्य सरकार लगाएगी। इसके लिए फंड भी जारी हो चुका है।
ईटीओ ने कहा कि यह ओवरब्रिज पूरी तरह राज्य सरकार द्वारा निर्मित की जाएगी। 24 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसकी भी मंजूरी दे दी थी। ईटीओ ने मीडिया से इस मंजूरी से संबंधित दस्तावेज भी साझा किया। उन्होंने कहा कि जब 2022 में भगवंत मान मुख्यमंत्री बने थे और तब उन्होंने वहां के सामने घोषणा की थी यहां पर हम ओवरब्रिज बनाएंगे। सरकार ने इसके लिए 54.46 करोड़ के फंड भी जारी कर दिए हैं।
उन्होंने बिट्टू से सवाल करते हुए कहा कि जून 2021 में जब पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय भी वहां का ट्रैफिक यूनिट करीब पौने दो लाख था, लेकिन उस समय बिट्टू ने कोई आवाज नहीं उठाई। अब वे अपनी नाकामी छुपाने के झूठी बयानबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज की मंजूरी और यूटिलिटी शिफ्टिंग करने के लिए पीएसपीसीएल को 1 करोड़ 32 लाख रुपए जारी कर दिया जा चुका है। वहीं फॉरेस्ट विभाग को 1 करोड़ 42 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं।
ईटीओ ने कहा कि रेलवे विभाग ओवरब्रिज बनाने के लिए पंजाब सरकार को एनओसी नहीं दे रहा है, जबकि इसमें एक पैसा भी केंद्र सरकार को नहीं लगाना है। रवनीत बिट्टू रेलवे राज्य मंत्री होते हुए यह मंजूरी भी अभी तक नहीं दिलवा सके हैं। अगर बिट्टू को पंजाब के लोगों की चिंता है तो सिर्फ हमें एनओसी जारी करवा दें ताकि हम वहां कंस्ट्रक्शन के काम शुरू करवा सकें।
अगर बिट्टू दो दिन में रेलवे से मंजूरी दिलवा देते हैं तो हम तीसरे दिन से ही वहां पर काम शुरू कर देंगे क्योंकि इसके लिए फंड जारी हो चुके हैं। हम तो सिर्फ रेलवे विभाग की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। आप नेता ने रवनीत बिट्टू से गलत बयानबाजी न करने और विकास कार्यों के मुद्दे पर लोगों को जानबूझकर गुमराह न अपील की और उनसे ओवरब्रिज बनाने में राज्य सरकार का कागज़ी प्रक्रिया में सहयोग करने का भी अनुरोध किया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0