मान सरकार रियल एस्टेट सेक्टर में काम करना आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मुंडियां आने वाले दिनों में जालंधर और लुधियाना में बिल्डरों व संबंधित विकास प्राधिकरणों के बीच होगी बैठक
मान सरकार रियल एस्टेट सेक्टर में काम करना आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मुंडियां आने वाले दिनों में जालंधर और लुधियाना में बिल्डरों व संबंधित विकास प्राधिकरणों के बीच होगी बैठक
खबर खास, चंडीगढ़ :
रियल एस्टेट सेक्टर में सकारात्मक बदलाव के लिए पंजाब सरकार द्वारा हाल ही में गठित की गई सेक्टर-विशेष कमेटी की पहली बैठक पुडा भवन, एस.ए.एस. नगर में हुई।
बैठक में उपस्थित कमेटी सदस्यों को संबोधित करते हुए आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार रियल एस्टेट सेक्टर द्वारा राज्य के विकास में दिए जा रहे योगदान को भली-भांति समझती है, क्योंकि इस क्षेत्र की तरक्की से राज्य की अर्थव्यवस्था भी मज़बूत होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सेक्टर-विशेष कमेटी सरकार को अपने सुझाव देकर रियल एस्टेट क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेगी।
बैठक में पंजाब सी.आर.ई.डी.ए.आई. के अध्यक्ष जगजीत सिंह माझा ने रियल एस्टेट सेक्टर में संरचनात्मक नीतियाँ बनाने के लिए कमेटी गठित करने के सरकार के इस कदम की सराहना की। कमेटी के चेयरमैन दीपक गर्ग (डायरेक्टर, मार्बेला ग्रुप) ने बैठक के दौरान पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि कमेटी सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएगी। बैठक में यह भी सहमति बनी कि आने वाले दिनों में जालंधर और लुधियाना में बिल्डरों और संबंधित विकास प्राधिकरणों के बीच बैठकें आयोजित की जाएंगी ताकि इन शहरों में रियल एस्टेट क्षेत्र में और निवेश की रूपरेखा तैयार की जा सके।
रियल एस्टेट सेक्टर को अधिक निवेश-अनुकूल और प्रोत्साहन देने के लिए बैठक में सभी सदस्यों द्वारा कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई - जैसे सी.एल.यू., एल.ओ.आई., लाइसेंस और अन्य स्वीकृतियों को जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाना, पार्शियल कंप्लीशन सर्टिफिकेट और कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने को सरल बनाना, तथा प्लॉटों की हाइपोथिकेशन और डी-हाइपोथिकेशन की प्रक्रिया को और सुगम बनाने संबंधी तुरंत आवश्यक कदम उठाने पर सहमति जतायी गयी।
इस अवसर पर मुख्य प्रशासक, गमाडा विशेष सारंगल, अतिरिक्त मुख्य प्रशासक गमाडा व सदस्य सचिव, सेक्टर-विशेष कमेटी अमरिंदर सिंह मल्ली उपस्थित रहे। इसके अलावा, कमेटी के वाइस चेयरमैन रूपिंदर सिंह चावला (एम.डी., सीईईईएनएन प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स प्रा लि) तथा अन्य सदस्य सुखदेव सिंह (डायरेक्टर, ए.जी.आई. ग्रुप), प्रदीप कुमार बांसल (डायरेक्टर, एच.एल.पी. ग्रुप), बलजीत सिंह (डायरेक्टर, जुबली ग्रुप), दीपक मखीजा (बिजनेस हेड, पंजाब, एमार ग्रुप), रूपिंदर सिंह गिल (एम.डी., गिलसन्ज़ कंस्ट्रक्शन लि.), रोहित शर्मा (कार्यकारी निदेशक, डी.एल.एफ. ग्रुप), मोहित गोयल (चेयरमैन, एफिनिटी ग्रुप) और वरुण धाम (डायरेक्टर, के.एल.वी. बिल्डर्स) भी बैठक में शामिल हुए।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0