खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग ने वर्ष 2024 के दौरान विभाग के कामकाज में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से कई प्रमुख पहलें शुरू कीं। इस वर्ष के दौरान राशन के निर्विघ्न वितरण को सुनिश्चित करने के लिए ई-पॉस मशीनों, आईरिस स्कैनर और वजन मापने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीनों सहित 14420 ई-पॉस किट खरीदी गईं।