राज्य में चल रही नशा विरोधी मुहिम ‘‘युद्ध नशों विरुद्ध’’ के दौरान नार्काे-हवाला गठजोड़ पर एक बड़ी कार्यवाही करते हुये फ़िरोज़पुर पुलिस ने तीन व्यक्तियों को 12.07 किलोग्राम हेरोइन और 25.12 लाख रुपए ड्रग-हवाला मनी सहित गिरफ़्तार करके नशा तस्करी माड्यूल का पर्दाफाश किया है। यह जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने गुरूवार को यहाँ दी।