अधिसूचना की जारी।
अधिसूचना की जारी।
खबर खास, चंडीगढ़ :
राज्य चुनाव आयोग ने जिला गुरदासपुर तथा तरनतारन की नीचे लिखी ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों की खाली पड़ी सीटों के लिए चुनाव करवाने संबंधी दिनांक 05.01.2026 को अधिसूचना जारी की है।
जिला गुरदासपुर के कलानौर मोजोवाल, कलानौर पुरानी, कलानौर पीएपी, कलानौर चक्करी, कलानौर ढक्की तथा कलानौर जैलदारा जबकि जिला तरनतारन में काजी कोट (70) (नालागढ़-69), कक्का कंडियाला (63), पंडोरी गोला (79) और माड़ी कंबोके (68) में चुनावों की घोषणा की है।
अधिसूचित कार्यक्रम अनुसार, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 08.01.2026 (गुरुवार) है। मतदान 18.01.2026 (रविवार) को होगा तथा मतों की गिनती उसी दिन चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के तुरंत बाद पोलिंग स्टेशनों पर ही होगी।
इन संबंधित ग्राम पंचायतों के राजस्व अधिकार क्षेत्र में आदर्श चुनाव संहिता तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है तथा चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि (19.1.2026) तक लागू रहेगी। इन चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए उपायुक्त-कम-जिला चुनाव अधिकारी, गुरदासपुर तथा तरनतारन को सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0