पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि जिला पटियाला के ब्लॉक सनौर की 16 ग्राम पंचायतों – भठलां, बीड़ बहादरगढ़, दीलवाल, फार्म बहादरगढ़, माजरी, पीर कॉलोनी, विद्या नगर, हीरा कॉलोनी, गुरु नानक नगर, हर गोबिंद कॉलोनी, करहेड़ी, कस्बा रुड़की, महिमदपुर जट्टां, नवां महिमदपुर जट्टां, शमसपुर और शेखपुर कंबोआं के सदस्यों के चुनाव हेतु आम चुनाव 30.03.2025 (रविवार) को कराए जाएंगे।