जारी बयान में भर्ती कमेटी के सदस्यों ने कहा कि इस बैठक में अब तक हुई भर्ती की समीक्षा की जाएगी और भरे गए फॉर्म भी तय फॉर्मेट में जमा करवाए जाएंगे। इसके साथ-साथ सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को हिदायत दी गई है कि वे जहां फॉर्म जमा करें, वहां भरे गए फॉर्मों की एक लिस्ट भी साथ लेकर आएं।
हलका वाइज डेलीगेट चुनने की तारीखों का ऐलान जल्द होगा
खबर खास, चंडीगढ़ :
शिरोमणि अकाली दल के पुनर्गठन के लिए श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा बनाई गई भर्ती कमेटी – जिसमें सदस्य मनप्रीत सिंह अयाली, जत्थेदार गुरप्रताप सिंह वड़ाला, जत्थेदार इकबाल सिंह झूंदा, जत्थेदार संता सिंह उमैदपुरी और बीबी सतवंत कौर शामिल हैं – उनकी अगुवाई में 18 मार्च से चल रही भर्ती से जुड़ी एक अहम बैठक 10 जून, मंगलवार को सुबह 11 बजे बाबा मक्खन शाह लुबाणा भवन, सेक्टर 30, चंडीगढ़ में रखी गई है।
जारी बयान में भर्ती कमेटी के सदस्यों ने कहा कि इस बैठक में अब तक हुई भर्ती की समीक्षा की जाएगी और भरे गए फॉर्म भी तय फॉर्मेट में जमा करवाए जाएंगे। इसके साथ-साथ सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को हिदायत दी गई है कि वे जहां फॉर्म जमा करें, वहां भरे गए फॉर्मों की एक लिस्ट भी साथ लेकर आएं।
बयान में यह भी साफ किया गया है कि भर्ती अभियान 18 जून के बाद आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। भर्ती फॉर्म जमा करवाने की आखिरी तारीख 18 जून तय की गई है। 18 जून तक आए फॉर्मों की जांच के बाद ही जत्थेबंदक चुनावों के लिए डेलीगेट चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके लिए अलग-अलग हलकों के अनुसार तारीखों का ऐलान आने वाले दिनों में किया जाएगा।
कमेटी ने हर उस सक्रिय अकाली कार्यकर्ता से विशेष अपील की है, जिसने 5 या उससे अधिक फॉर्म भरे हैं, कि वह इस बैठक में ज़रूर शामिल हो।
Comments 0