प्रवासी भारतीय (एन.आर.आई.) पंजाबी समुदाय के लिए सत्यापन प्रक्रिया को आसान बनाने की दिशा में, पंजाब सरकार ने सितंबर 2024 में पूरे पंजाब में ई-सनद पोर्टल को सक्रिय किया है। इस पोर्टल के माध्यम से एन.आर.आई. पंजाबी अपने घर से ही अपने दस्तावेजों पर काउंटर-साइन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 1 जनवरी 2025 से अब तक इस पोर्टल पर काउंटर-साइन के लिए 6481 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।