राहुल गांधी की मुहिम बनी जन आंदोलन, लोग अभियान से जुड़ भर रहे फार्म 15 अक्टूबर तक भारत निर्वाचन आयोग को कांग्रेस जमा करवाएगी 15 लाख हस्ताक्षर
राहुल गांधी की मुहिम बनी जन आंदोलन, लोग अभियान से जुड़ भर रहे फार्म 15 अक्टूबर तक भारत निर्वाचन आयोग को कांग्रेस जमा करवाएगी 15 लाख हस्ताक्षर
खबर खास, चंडीगढ़ :
'वोट चोर गद्दी छोड़' मुहिम को लेकर कांग्रेस ने पंजाब भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। उद्दोपुर और कादियांवाली में विधायक परगट सिंह के नेतृत्व में आयोजित कैंप में 20 गांवों और 14 वार्डों के सैंक़ड़ों लोगों से इस अभियान के तहत फॉर्म पर हस्ताक्षर करवाए। उन्होंने कहा कि फॉर्म भर गांवों के लोगों ने सीधे तौर पर लोकतंत्र के साथ विश्वासघात के खिलाफ आवाज बुलंद की है।
विधायक परगट सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का 'वोट चोरी' के खिलाफ चलाया अभियान जन आंदोलन बन चुका है। लोग इस अभियान के तहत लगातार जुड़ रहे हैं। जारी किए गए पोर्टल लॉन्च के 24 घंटे में ही 15 लाख से अधिक समर्थन प्रमाणपत्र डाउनलोड और 10 लाख से ज्यादा मिस कॉल आ गई थीं, जोकि इस जन आंदोलन की गवाही हैं। उन्होंने लोगों को समझाया कि भाजपा कैसे वोट और जनादेश चुरा रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा 10 अक्टूबर को भारत निर्वाचन आयोग को सौंपे जाने वाले 5 करोड़ हस्ताक्षरों के तहत, उनमें प्रदेश कांग्रेस 15 लाख हस्ताक्षर भी जमा कराएगी। वह कैंट हलके से अधिकतर लोगों से फॉर्म पर हस्ताक्षर करवा कर चुनाव आयोग को भेजेंगे। जल्द ही इस अभियान के तहत कैंट हलके के सभी गांवों के लोगों को साथ जोड़ा जाएगा। लोग 'वोट चोरी' के खिलाफ चुनाव आयोग को जमा किए जाने वाले फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा भारतीय चुनाव आयोग के साथ मिलकर कई तरीकों से लोगों के वोट और जनादेश की चोरी कर रही है। राहुल गांधी ने कर्नाटक के दो निर्वाचन क्षेत्रों के मामलों का ज़िक्र करते हुए इस चोरी को उगाजर किया है, जिससे यह साफ हुआ कि किस तरह भाजपा गुप्त रूप से वोट काट रही है और अपनी मर्जी से नए वोट जोड़ रही है।
कांग्रेस भाजपा को मनमाने ढंग से किसी भी मतदाताओं का वोट कटने नहीं देगी। परगट ने लोगों को भाजपा की ऐसी चालों के प्रति सतर्क रहने की अपील की। ताकि उनके नाम भाजपा मतदान सूची से न काट दे। लोगों ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0