प्रशासन को 24x7सतर्क रहने के निर्देश, कैबिनेट मंत्री संभाल रहे बचाव व राहत अभियान की कमान बैंस सतलुज के किनारों के गांवों में संभाल रहे राहत कार्यों की कमान, भुल्लर व हरभजन ईटीओ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का कर रहे दौरा, मुंडिया राहत सामग्री लेकर सुल्तानपुर लोधी पहुंचे,  डा.रवजोत विभिन्न गांवों में घर-घर जाकर कर रहे राबता कायम, भगत ने चिट्‌टी वेईं में जलस्तर को देखते प्रशासन को चौकस रहने को कहा, मीत हेयर और धालीवाल ने अजनाला में की राहत सामग्री वितरित, कंग ने खुड्डा लाहौरा-नाडा सड़क के नुकसान का जायज़ा लिया