प्रदेश से नशों के खात्मे के लिए चलाए जा रहे "युद्ध नशों  विरुद्ध" मुहिम को लगातार 15वें दिन जारी रखते हुए, पंजाब पुलिस ने आज 557 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान राज्यभर में 114 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 72 एफआईआर दर्ज की गईं।