पंजाब के वित्तमंत्री, हरपाल सिंह चीमा ने राज्य की चल रही 'युद्ध नशों विरुद्ध' मुहिम में एक महत्वपूर्ण सफलता का ऐलान करते हुए बताया कि 2,240 लीटर नाजायज चोरी की गई एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (ईएनए) जब्त की गई है जिससे एक संभावित बड़ी नकली शराब के दुखांत (हूच दुखांत) को टालने में सफलता प्राप्त हुई है।