95वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 138 नशा तस्करों को गिरफ़्तार करके उनके कब्ज़े में से 4.3 किलो हेरोइन, 6133 नशीली गोलियाँ और 1.42 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। इससे सिर्फ़ 95 दिनों के अंदर गिरफ़्तार किये गए कुल नशा तस्करों की संख्या 15,633 हो गई है।