मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर शुरू किए गए नशा विरोधी मुहिम‘युद्ध नशों  विरुद्ध’ के तहत पंजाब पुलिस की एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से पाकिस्तान-समर्थित नार्को-आतंकवाद हवाला नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पाँच नशा तस्कर, तीन ड्रग हवाला मनी कोरियर और तीन हवाला कारोबारी शामिल हैं।