* कहा, भाजपा और कांग्रेस ऐतिहासिक संस्थाओं और चंडीगढ़ पर पंजाब के दावे को कमजोर करने की साजिश कर रही * बोले, हम पंजाब यूनिवर्सिटी के साथ छेड़छाड़ करने के किसी भी प्रयास का पुरजोर विरोध करेंगे, इसपर पंजाब का अधिकार * आप प्रवक्ता नील गर्ग ने हुड्डा के बयान की निंदा की, कहा - वह हरियाणा के मुद्दों को संबोधित करने के बजाय सस्ते हथकंडे अपना रहे हैं