संधवां ने बेहतर विकास के लिए राज्य के संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन हेतु विधायी कमेटीयों की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया
संधवां ने बेहतर विकास के लिए राज्य के संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन हेतु विधायी कमेटीयों की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया
खबर खास, चंडीगढ़ :
हिमाचल प्रदेश विधानसभा, धर्मशाला के तपोवन में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (सीपीए) इंडिया रीजन ज़ोन-2 की कॉन्फ्रेंस के पहले दिन पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के संसाधनों के सफल और प्रभावशाली प्रबंधन के लिए विधानक कमेटीयों की सक्रिय भागीदारी बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ये कमेटीयां नैतिकता और पारदर्शिता के आधार पर राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।
यह कॉन्फ्रेंस लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के नेतृत्व में प्रारंभ हुई। इस अवसर पर स्पीकर संधवां ने श्री गुरु तेग बहादर जी की निःस्वार्थ शहादत को याद करते हुए कहा कि उन्होंने मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब की बेमिसाल कुर्बानी ने सदियों पहले पंजाब में धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे की मजबूत नींव रखी थी।
संधवां ने भारत के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों से अपील की कि नवंबर माह में श्री गुरु तेग बहादर जी के 350वें शहादत दिवस को पूरे देश में सामूहिक रूप से मनाने के लिए सभी राज्यों की संसदों और विधानसभाओं की ओर से मिलकर प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि यह प्रयास मानवता के संदेश को पूरी दुनिया में फैलाने में सहायक सिद्ध होगा।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024
Comments 0