पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया है कि पंजाब विधानसभा की 4 सीटों के उपचुनाव की गिनती 23 नवंबर, 2024 को सुबह 8 बजे शुरू होगी। इस संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी गिनती केंद्रों की निगरानी सी.सी.टी.वी. कैमरों के जरिए की जाएगी। उन्होंने बताया कि गिनती केंद्रों के चारों और तीन-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली गठित की गई है, जिसके लिए पंजाब पुलिस के जवान और अधिकारी तथा केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बलों को तैनात किया गया है।