पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपुचनाव में तीन सीटें आम आदमी पार्टी ने जीत लीं हैं। होशियारपुर के चब्बेवाल से आप उम्मीदवार डा. इशांक कुमार, गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा, मुक्तसर के गिद्दड़बाहा सीट से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लो ने जीत हासिल की जबकि बरनाला सीट से कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने जीत दर्ज की।
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपुचनाव में तीन सीटें आम आदमी पार्टी ने जीत लीं हैं। होशियारपुर के चब्बेवाल से आप उम्मीदवार डा. इशांक कुमार, गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा, मुक्तसर के गिद्दड़बाहा सीट से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लो ने जीत हासिल की जबकि बरनाला सीट से कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने जीत दर्ज की।
बरनाला सीट पर आप को बगावत से नुकसान पहुंचा। यहां गुरदीप बाठ ने टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा। इसका सीधे-सीधे आप को नुकसान हुआ।
चब्बेवाल में आप के इशांक कुमार ने कांग्रेस के रणजीत कुमार को 28,690 वोटों से हराया। यह आप की चारों सीटों में सबसे बड़ी जीत है। इशांक होशियारपुर लोकसभा सीट से डा.राजकुमार चब्बेवाल के पुत्र हैं। वहीं, उपचुनाव में चारों सीटों पर चुनाव लड़ रही भाजपा को बड़ा झटका लगा है।
जीत के बाद आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने आभार जताते हुए कहा कि पंजाब की जनता ने उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को चार में से तीन सीटें देकर एक बार फिर आम आदमी पार्टी की विचारधारा और हमारी सरकार के काम पर अपना विश्वास जताया है। पंजाब की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद और सभी को बहुत-बहुत बधाई।
वहीं, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने विधानसभा उपचुनाव में 3 सीटें जीतने पर आप पंजाब के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि अरविंद केजरीवाल जी और भगवंत मान जी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारी कल्याणकारी नीतियों और ईमानदार राजनीति में लोगों का विश्वास मजबूत हो रहा है। और अधिक जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं!
आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त प्रधान अमन अरोड़ा ने विधानसभा उपचुनाव में चार में से तीन सीटें जीतने पर पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके गतिशील नेतृत्व और मार्गदर्शन में पार्टी ने 4 में से 3 सीटें जीती हैं।
Comments 0