पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपुचनाव में तीन सीटें आम आदमी पार्टी ने जीत लीं हैं। होशियारपुर के चब्बेवाल से आप उम्मीदवार डा. इशांक कुमार, गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा, मुक्तसर के गिद्दड़बाहा सीट से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लो ने जीत हासिल की जबकि बरनाला सीट से कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने जीत दर्ज की।