पंजाब को देश का औद्योगिक केंद्र बनाने के लिए राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज यहां कहा कि उनकी सरकार के ठोस प्रयासों के चलते अब तक 86,000 करोड़ रुपए के निवेश के लिए मार्ग प्रशस्त हो गया है, जिससे राज्य के लगभग 3.92 लाख युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर पैदा होंगे।