दीपक पारिक का एआईजी एसएसओसी, एसएएस नगर तबादला, रवजोत ग्रेवाल को एसएसपी तरनतारन लगाया
दीपक पारिक का एआईजी एसएसओसी, एसएएस नगर तबादला, रवजोत ग्रेवाल को एसएसपी तरनतारन लगाया
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब सरकार ने गुरुवार को तीन आईपीएस अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले किए हैं। पंजाब सरकार के अतिरिक्त प्रमुख सचिव आलोक शेखर की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक आईपीएस अधिकारी निलांबरी जगदले जोकि एसएएस नगर में बतौर डीआईजी कांउटर इंटैलिजेंस तैनात हैं, को फरीदकोट रेंज के डीआईजी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
वहीं, तरनतारन के एसएसपी दीपक पारिक को एआईजी, एसएसओसी, एसएएस नगर लगाया गया है जबकि उनकी जगह पर वर्तमान में संयुक्त निदेशक आईवीसी एंड एसयू, विजिलेंस के तौर पर तैनात रवजोत ग्रेवाल को एसएसपी तरनतारन लगाया गया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0