राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव की ओर से जारी आदेश के बाद तबादला मतगणना या परिणामों की घोषणा तक न सौंपा जाए कोई भी चुनाव संबंधी कार्य
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव की ओर से जारी आदेश के बाद तबादला मतगणना या परिणामों की घोषणा तक न सौंपा जाए कोई भी चुनाव संबंधी कार्य
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के प्रबधंकीय सचिव अजित बालाजी जोशी ने एक आदेश जारी कर पटियाला के नाभा जिले में तैनात बीडीपीओ बलजीत कौर ढिल्लों के तत्काल प्रभाव से तबादले के आदेश दिए हैं। यह आदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव की ओर से जारी आदेश के बाद दिए गए हैं।
इससे पूर्व आयोग के सचिव की ओर से जारी इस आदेश में लिखा कि आयोग को ढिल्लो के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं। इन शिकायतों में नामांकन दाखिल करने में बाधा, नामाकंन प्रक्रिया के दौरान प्रशासनिक निष्क्रियता और पक्षपातपूर्ण रवैया शामिल है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी, पटियाला से भी रिपोर्ट मांगी गई है।
आयोग को एक रिपोर्ट नोडल अधिकारी (शिकायत) सह-उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, पटियाला द्वारा हस्ताक्षरित है, लेकिन यह जांच रिपोर्ट उसी विभाग के एक अधिकारी द्वारा तैयार की गई है। इसके अलावा आयोग ने सोशल मीडिया पर कुछ क्लिप भी देखी हैं जिसमें संबंधित बीडीपीओ का लहजा और व्यवहार एक ऐसे अधिकारी के लिए अनुचित है जिस पर चुनावों के संबंध में एक गंभीर कर्तव्य सौंपा गया है।
आयोग ने कहा कि इसे देखते हुए आयोग निर्देश देता है कि बलजीत कौर ढिल्लो को जिले से तुरंत स्थानांतरित किया जाए और मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक यानि 19 दिसंबर तक या मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा तक कोई भी चुनाव संबंधी कार्य न सौंपा जाए।
आयोग के आदेश के बाद ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं और इस दौरान बीडीपीओ ढिल्लो को अपनी हाजिरी एसएएस नगर, मोहाली में देनी होगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0