अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को 6 नवंबर को आयोग के समक्ष तलब किया गया तरनतारन के रिटर्निंग अफसर से भी 4 नवंबर तक रिपोर्ट मांगी गई
अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को 6 नवंबर को आयोग के समक्ष तलब किया गया तरनतारन के रिटर्निंग अफसर से भी 4 नवंबर तक रिपोर्ट मांगी गई
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने पंजाब कांग्रेस कमेटी के प्रधान एवं लुधियाना से लोकसभा सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग द्वारा तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के दौरान आयोजित एक चुनावी जनसभा में स्वर्गीय गृह मंत्री बूटा सिंह के प्रति इस्तेमाल की गई शब्दावली पर स्वतः संज्ञान (सुओ मोटू) लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी ने बताया कि यह मामला सोशल मीडिया के माध्यम से उनके ध्यान में आया, जिसमें कांग्रेस पार्टी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष एवं लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग द्वारा देश के स्वर्गीय गृह मंत्री एवं दलित नेता बूटा सिंह के प्रति रंग और नस्ल के आधार पर टिप्पणी करने की बात सामने आई है।
उन्होंने कहा कि आयोग ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को 6 नवंबर 2025 को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा है, साथ ही तरनतारन के रिटर्निंग अफसर को भी 4 नवंबर 2025 को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0