बाढ़ प्रभावित इलाकों से अब तक कुल 11,330 व्यक्तियों को निकाला गया; बाढ़ प्रभावित इलाकों में बनाए गए 77 राहत शिविरों में 4729 लोगों को मिला आश्रय; एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पंजाब पुलिस और सेना की सक्रिय भागीदारी सर्वाधिक प्रभावित 7 ज़िलों में राहत सामग्री का सुचारू वितरण