पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर बीती रात आतंकी हमला हुआ है। गनीमत यह रही कि वहां मौजूद पूर्व मंत्री समेत उनके परिवारिक सदस्य इस हमले में बाल-बाल बच गए हैं। यह हमला ई-रिक्शा पर आए बदमाशों ने किया है। उस समय पूर्व मंत्री अपने घर में सो रहे थे जबकि परिवार के अन्य सदस्य भी घर पर मौजूद थे।