पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर बीती रात आतंकी हमला हुआ है। गनीमत यह रही कि वहां मौजूद पूर्व मंत्री समेत उनके परिवारिक सदस्य इस हमले में बाल-बाल बच गए हैं। यह हमला ई-रिक्शा पर आए बदमाशों ने किया है। उस समय पूर्व मंत्री अपने घर में सो रहे थे जबकि परिवार के अन्य सदस्य भी घर पर मौजूद थे।
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर बीती रात आतंकी हमला हुआ है। गनीमत यह रही कि वहां मौजूद पूर्व मंत्री समेत उनके परिवारिक सदस्य इस हमले में बाल-बाल बच गए हैं। यह हमला ई-रिक्शा पर आए बदमाशों ने किया है। उस समय पूर्व मंत्री अपने घर में सो रहे थे जबकि परिवार के अन्य सदस्य भी घर पर मौजूद थे।
यह पूरा घटनाक्रम कालिया के घर के बाद लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। इसमें एक ई-रिक्शा पूर्व मंत्री के घर के बाहर निकलता नजर आ रहा है। इस धमाके से पूर्व मंत्री आंगन में खड़ी गाड़ी के शीशे टूट गए और जमीन में खड्डा हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालिया के पास पंजाब पुलिस की सुरक्षा है। उन्हें पंजाब सरकार ने 4 गनमैन अलॉट किए हैं। कालिया के सुरक्षा इंचार्ज निशान सिंह हैं, जोकि हमले के तुरंत बाद बाहर आ गए थे।
हमला पंजाब में जालंधर के सबसे प्रमुख शास्त्री मार्केट चौक के पास रात करीब 2 बजे हुआ। बड़ी बात यह है कि जिस जगह पर यह हमला हुआ, वहां से 50 मीटर दूर पीसीआर टीम 24 घंटे तैनात रहती है और महज 100 मीटर दूर पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 भी है। इसके बाद भी 3 युवक पूर्व मंत्री के घर में हैंड-ग्रेनेड फेंक कर भाग गए।
सूत्रों के माने तो ई-रिक्शा ड्राइवर शास्त्री मार्केट चौक से पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के सामने से होता हुआ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 की ओर जा रहा था। जब वह थाने के पास पहुंचा तो एक बाइक सवार युवक खड़ा था। उसके साथ खड़ा दूसरा युवक उसे वहां से किराए पर कर लेता है। एक आरोपी ई-रिक्शा में बैठता है और वहां से उसे दोबारा शास्त्री मार्केट चौक की ओर जाता है। शास्त्री मार्केट चौक से पहले पूर्व मंत्री के घर के बाहर से गुजरते हुए ई-रिक्शे में बैठे युवक ने घर के अंदर ग्रेनेड फेंका और ई-रिक्शे में चलता चला गया। ई-रिक्शा के कुछ दूर पहुंचने के बाद ग्रेनेड फटा है और जोरदार धमाका हुआ।
मुझे लगा ट्रांसफार्मर फटा, बोले कालिया
इसे लेकर पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने कहा- मुझे लगा कि ट्रांसफॉर्मर फटा है। मुझे किसी भी ऐसी चीज का अंदेशा नहीं था। मुझे एकदम से सोते वक्त धमक आई तो मेरे दिमाग में आया कि कहीं कुछ गरज रहा है। मैं फिर सो गया, मगर साथ ही लगते ढाबे से जब लोग आए तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर से धुआं निकल रहा था। घर में पार्टीशन के लिए लगाया गया दरवाजा और गाड़ी बुरी तरह टूट चुकी थी। घर के अंदर लगी सभी फोटो और अन्य सामान नीचे गिर गया था। घटना के वक्त कालिया, उनकी बहन और बहन के बच्चे घर के अंदर मौजूद थे। सुरक्षाकर्मी भी घर के अंदर ही थे।
फोरेंसिक रिपोर्ट आने पर होगी पुष्टि, बोलीं पुलिस सीपी
क्राइम सीन पर जांच के लिए पहुंची जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई कि पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर विस्फोट हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई थी। सेंपल ले लिए हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
पाकिस्तान से मिलकर पंजाब में इस तरह की हरकतें करवा रहा है लॉरेंस बिश्नोई: मोहिंदर भगत
वहीं, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत पूर्व मंत्री का हाल चाल जानने उनके घर पहुंचे। बाद में पत्रकारों से बातचीत में भगत ने कहा कि वह अभी मनोरंजन कालिया से मिलकर आए और उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। भगत ने कहा कि सच्चाई ये है की पंजाब में इस तरह की हरकते लॉरेंस बिश्नोई पाकिस्तान से मिलकर करवा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि लॉरेंस बिश्नोई को अहमदाबाद की साबरमती जेल में केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा पूरी सुरक्षा दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह किसी से छुपा नहीं की लॉरेंस के पाकिस्तानियों के साथ कैसे संबंध हैं ।
Comments 0