ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को रूपनगर ज़िले के विभिन्न गांवों के स्कूलों और खेल मैदानों का निरीक्षण किया। जिन गांवों का दौरा किया गया उनमें चैड़ियां, बहरामपुर, चंदपुर, डकाला, लोहगढ़ फिड्डे, थली के खेल मैदान और सरकारी प्राइमरी स्कूल बहरामपुर चक्कलां शामिल हैं।