ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को रूपनगर ज़िले के विभिन्न गांवों के स्कूलों और खेल मैदानों का निरीक्षण किया। जिन गांवों का दौरा किया गया उनमें चैड़ियां, बहरामपुर, चंदपुर, डकाला, लोहगढ़ फिड्डे, थली के खेल मैदान और सरकारी प्राइमरी स्कूल बहरामपुर चक्कलां शामिल हैं।
कहा, पंजाब सरकार ने नशों से युवाओं को बचाने के लिए हर गांव में की खेल मैदान बनाने की घोषणा
'पंजाब शिक्षा क्रांति' के तहत राज्य के स्कूलों को और बेहतर बनाया जाएगा – सिसोदिया
खबर खास, चंडीगढ़/रूपनगर :
ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को रूपनगर ज़िले के विभिन्न गांवों के स्कूलों और खेल मैदानों का निरीक्षण किया। जिन गांवों का दौरा किया गया उनमें चैड़ियां, बहरामपुर, चंदपुर, डकाला, लोहगढ़ फिड्डे, थली के खेल मैदान और सरकारी प्राइमरी स्कूल बहरामपुर चक्कलां शामिल हैं।
इस अवसर पर बातचीत करते हुए सौंद ने कहा कि पंजाब में खेल संस्कृति को और बढ़ावा देने और युवाओं को नशे के खतरे से बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर गांव में खेल मैदान बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग 13,000 गांवों में युवाओं की मांग के अनुसार ये खेल मैदान बनाए जाएंगे, जिनमें फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, हैंडबॉल आदि खेलों के मैदान शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए बजट में 979 करोड़ रुपये रखे गए हैं। इस राशि से सरकार द्वारा खेल मैदानों के साथ-साथ गांवों में जिम भी बनाए जाएंगे, जिससे युवा अपनी सेहत पर ध्यान दे सकें।
सौंद ने कहा कि आज के दौर में युवाओं को खेलों से जोड़ना बेहद ज़रूरी है क्योंकि खेलों से जुड़कर ही युवा वर्ग सामाजिक बुराइयों से दूर रह सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने वाले खिलाड़ियों को जहां नकद इनाम देकर सम्मानित किया जाता है, वहीं उन्हें सरकारी नौकरियों में आरक्षण भी दिया गया है ताकि खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल बन सके।
तीन साल पहले इस स्कूल में थी बड़ी अव्यवस्था : मनीष
सरकारी प्राइमरी स्कूल चक्कलां का दौरा करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि तीन साल पहले जब हमने इस स्कूल का दौरा किया था, तो हमने टूटी हुई दीवारों वाले स्कूल देखे थे, न बेंच थे, न बाथरूम और न ही साफ पीने का पानी था। लेकिन आज इस स्कूल में बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि अब सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के बैठने के लिए बेंच, खेल मैदान, शौचालय, आधुनिक प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और सुरक्षित चारदीवारी मौजूद है। उन्होंने कहा कि "पंजाब शिक्षा क्रांति" के तहत राज्य के स्कूलों को और भी बेहतर बनाया जाएगा।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब सरकार युवाओं को अच्छी सेहत और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए अधिक से अधिक प्रयास कर रही है ताकि पंजाब को एक बार फिर रंगला पंजाब बनाया जा सके।
Comments 0