पंजाब के सीमावर्ती राज्यों में सुरक्षा की दूसरी कतार को और मजबूत करने और निगरानी बढ़ाने के उद्देश्य से पंजाब पुलिस पठानकोट से फाजिल्का तक फैले सीमा क्षेत्रों में 703 रणनीतिक स्थानों पर 2300 सीसीटीवी कैमरे लगाएगी। इस बात की जानकारी सोमवार को यहां डीजीपी गौरव यादव ने दी।