मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा शुरू किए गए "युद्ध नशों  विरुद्ध" मुहिम को लगातार 19वें दिन भी जारी रखते हुए पंजाब पुलिस ने आज 567 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 111 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 74 एफआईआर दर्ज की गईं। इसके साथ ही, पिछले 19 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 2366 तक पहुंच गई है।