पूर्व विकेटकीपर ने टीम की गहराई, आक्रामक खेल और घरेलू परिस्थितियों में दबदबे को बताया भारत की बड़ी ताकत
पूर्व विकेटकीपर ने टीम की गहराई, आक्रामक खेल और घरेलू परिस्थितियों में दबदबे को बताया भारत की बड़ी ताकत
ख़बर ख़ास, खेल :
पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का मानना है कि डिफेंडिंग चैंपियन भारत आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 में एक बार फिर बेहद मजबूत टीम के रूप में उतरेगा। उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया के किसी भी हिस्से में हराना आसान नहीं है, लेकिन जब टीम घरेलू मैदानों पर खेलती है तो उसे मात देना और भी मुश्किल हो जाता है।
टूर्नामेंट शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में दिनेश कार्तिक ने नासिर हुसैन और इयान बिशप के साथ टीम इंडिया की संभावनाओं पर चर्चा की। कार्तिक ने कहा कि भारतीय क्रिकेट की गहराई हर किसी को प्रभावित करती है। उनके मुताबिक भारत इतनी प्रतिभा रखता है कि वह लगभग दो मजबूत टीमें खड़ी कर सकता है और दोनों ही प्रतिस्पर्धा में बनी रह सकती हैं।
कार्तिक ने यह भी कहा कि मौजूदा भारतीय टीम काफी हद तक नई है। अब टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव के रूप में नया कप्तान है और टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है। इसके बावजूद टीम ने हाल के समय में बेहद आक्रामक और शानदार क्रिकेट खेला है, जो आने वाले वर्ल्ड कप के लिए शुभ संकेत है।
वहीं, पूर्व वेस्टइंडीज क्रिकेटर इयान बिशप ने कहा कि इतिहास का कुछ असर जरूर होता है, लेकिन वही सब कुछ तय नहीं करता। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि 2016 के चैंपियन वेस्टइंडीज 2021 के टूर्नामेंट में ज्यादा आगे नहीं बढ़ सके, जबकि न्यूजीलैंड की महिला टीम ने खराब फॉर्म के बाद भी 2024 का वर्ल्ड कप जीत लिया। बिशप के अनुसार भारत ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद खुद को अच्छी तरह तैयार किया है, इसलिए डिफेंडिंग चैंपियन होने का फायदा उसे मिल सकता है।
बिशप ने फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में होने वाले मैचों के दौरान ओस को भी बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि ओस के कारण गेंदबाजी और फील्डिंग काफी मुश्किल हो जाती है, जैसा कि 2016 के वानखेड़े सेमीफाइनल में देखने को मिला था।
पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासिर हुसैन ने टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता पर बात करते हुए कहा कि यह फॉर्मेट दर्शकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। उनके मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप एक बड़ा मंच है, जहां अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर दुनियाभर की फ्रेंचाइजियों की नजर रहती है।
गौरतलब है कि भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड और नामीबिया के साथ रखा गया है। टीम इंडिया 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0