पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए सोमवार को विभिन्न निगमों, बोर्डां में अध्यक्ष व उपाध्यक्षों की नियुक्तियां की हैं। इस संदर्भ में सीएम भगवंत मान ने यहां एक आदेश जारी किया है।
पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए सोमवार को विभिन्न निगमों, बोर्डां में अध्यक्ष व उपाध्यक्षों की नियुक्तियां की हैं। इस संदर्भ में सीएम भगवंत मान ने यहां एक आदेश जारी किया है।
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए सोमवार को विभिन्न निगमों, बोर्डां में अध्यक्ष व उपाध्यक्षों की नियुक्तियां की हैं। इस संदर्भ में सीएम भगवंत मान ने यहां एक आदेश जारी किया है।
दीपक चौहान को पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट बोर्ड का अध्यक्ष, पवन कुमार टीनू को स्टेट को-ऑपरेटिव एग्रीकल्चर डिवेलपमेंट बैंक, प्रभवीर को पनसप का अध्यक्ष, तेजपाल सिंह गिल को पनग्रेन का अध्यक्ष, हरजिंदर सिंह घांघा को मार्केट कमेटी-पंजे के उत्तर का अध्यक्ष, अनु बब्बर और अमन कुमार मित्तल को वाटर रिसोर्स मैनेजमैंट एंड डिवेलपमैंट कारपोरेशन लिमिटेड का निदेशक, डा.दीपक बंसल को पंजाब गऊ सेवा कमीशन का उपाध्यक्ष, नयन छाबड़ा को पंजाब यूथ डिवेलपमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष बनाया गया है।
एडवोकेट प्रबजीत सिंह करन और एडवोकेट अमरदीप कौर को पनबस का निदेशक, दलजीत सिंह मिआंदिआं, लखबीर सिंह औजला व जगसीर सिंह को पंजाब डेयरी डिवेल्पमैंट बोर्ड में निदेशक, रॉबी कंग को पंजाब इंफोरमेशन एंड कम्यूनिकेशन टैक्नालॉजी कारपोरेशन लिमिटेड (पंजाब इन्फोटेक) का निदेशक, जसबीर सिंह धनजल और दिनेश कश्यप को पंजाब स्टेट बैकवर्ड क्लास एंड लैंड डिवैल्पमैंट कारपोरेशन का निदेशक बनाया गया है।
इसके अलावा सक्त्तर सिंह को पंजाब स्टेट कमीशन फॉर एनआरआई का निदेशक, गुरप्रीत सिंह विक्र को पैप्सू रोड ट्रॉसपोर्ट कारपोरेशन, पटियाला का निदेशक, रविंदर पाल सिंह पाली को कॉनवेयर का निदेशक, हरविंदर सिंह को वाटर रिर्सोसेस मैनेजमैंट एंड डिवेल्पमैंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का निदेशक, कश्मीर सिंह वालावाटर रिसोर्स मैनेजमैंट एंड डिवेलपमैंट कारपोरेशन लिमिटेड का निदेशक, रविंदर हंस को पंजाब स्टेट बैकवर्ड क्लास एंड लैंड डिवैल्पमैंट कारपोरेशन, राम कुमार मुकरी को पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन का निदेशक, मनवीर खुडि्डयां और भुपिंदर कौर को पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का सदस्य, गुरचरण सिंह इडवाल को पंजाब मीडियम इंडस्ट्री डिवेल्पमैंट बोर्ड सदस्य, गुरदीप नियामतपुर को खादी एंड विलेज इंड्स्टरी बोर्ड सदस्य, अतिन अग्निहोत्री को जेडीए जालंधर हाउसिंस एंड अर्बन डिवेल्पमैंट का सदस्य, रिंपी ग्रेवाल और सुरजीत सिंह भुरा को पंजाब प्रिजिजन डिवेल्पमैंट बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0