पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने आज कहा कि देशभर में पंजाब तेजी से 'फार्म टूरिज्म हब' के रूप में उभर रहा है और राज्य की फार्म टूरिज्म नीति पर्यटन को एक नया रूप प्रदान कर रही है।