सीएम मान ने डेरा बाबा नानक में प्रभावितों को बांटे चैक मुख्यमंत्री की ओर से 30,000 से अधिक परिवारों को 377 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू केंद्र की ओर से राज्य के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार करने की कड़ी निंदा की कहा, राज्य को बाढ़ राहत पैकेज न देना बाढ़ प्रभावित पंजाबियों के साथ केंद्र का एक और ‘जुमला’