कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जिला अमृतसर के अंतर्गत मेहता रोड पर स्थित गेहरी मंडी, जबोवाल, डेहरीवाल महसमनगर सड़क का 17.65 करोड़ रुपए की लागत से नया निर्माण कार्य आज शुरू करवाया गया है।