शिव कुमार बटालवी ने ऐसी ख़ूबसूरत रचनाएं लिखी, जो रहती दुनिया तक उसे लोगों के मनों में ज़िंदा रखेंगी स्कूलों के विद्यार्थियों, कवियों और सूफ़ी गायक यकूब द्वारा शिव कुमार बटालवी को समर्पित शानदार पेशकारी दी गई
शिव कुमार बटालवी ने ऐसी ख़ूबसूरत रचनाएं लिखी, जो रहती दुनिया तक उसे लोगों के मनों में ज़िंदा रखेंगी स्कूलों के विद्यार्थियों, कवियों और सूफ़ी गायक यकूब द्वारा शिव कुमार बटालवी को समर्पित शानदार पेशकारी दी गई
खबर खास, चंडीगढ़/ बटाला :
पंजाब के प्रसिद्ध कवि शिव कुमार बटालवी के 89वें जन्म दिवस को समर्पित ‘राज्य स्तरीय समागम’ स्थानीय शिव कुमार बटालवी सांस्कृतिक केंद्र में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।
इस मौके पर उपायुक्त गुरदासपुर दलविन्दरजीत सिंह, एसएसपी बटाला सुहैल कासिम मीर, डा. हरजिन्दर सिंह बेदी अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) और राजीव बटालवी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने शिव कुमार बटालवी आडोटोरियम के विकास के लिए 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया।
इस मौके पर संबोधन करते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की 350वें शहादत दिवस को समर्पित पंजाब के हर ज़िले में 3.50 लाख पौधे लगाए जाएंगे जिससे हर जिले के अंदर वातावरण को हरा भरा और ख़ुशहाल किया जा सके।
वातावरण को साफ़-सुथरा और हरा-भरा बनाने के लिए कई अहम पहलों के बारे रौशनी डालते हुये वन और वन्य जीव सुरक्षा मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि हाईवे के दोनों तरफ़ फूलों वाले पौधे लगाने वाले एक पायलट प्रोजैक्ट का ऐलान किया गया है। जिसके मूलभूत दौर में यह प्रोजैक्ट 5 जिलों जैसे रोपड़ ( विशेष तौर पर श्री आनन्दपुर साहिब), शहीद भगत सिंह नगर (शहीद भगत सिंह के पैतृक गाँव खटकड़ कलां के आसपास के क्षेत्र में), संगरूर, पठानकोट और अमृतसर में लागू किया जायेगा। प्रोजैक्ट के अंतर्गत इन जिलों में हाईवे के दाएं-बांएं दोनों तरफ़ 500 मीटर की दूरी पर 5, 6 और 7 फुट तक की ऊँचाई वाले पौधे लगाए जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि स. भगवंत सिंह मान, मुख्यमंत्री पंजाब के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है और हमारी कोशिश है कि आने वाली पीढ़ी को पंजाब के समृद्ध सभ्याचार और विरासत के साथ जोड़ा जाये।
अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के महान कवि ‘शिव कुमार बटालवी जी’ के 89वें जन्म दिवस को समर्पित वातावरण की सुरक्षा और वृक्षों की महत्ता सम्बन्धी एक माह चलने वाले भाषण और कविता मुकाबलों की शुरुआत सम्बन्धी आज ‘शिव कुमार बटालवी सांस्कृतिक केंद्र’ बटाला में करवाए गए राज्य स्तरीय समागम में की गई है, जिसमें अलग- अलग स्कूलों के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया है, जो बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने बताया कि यह मुकाबले एक महीने तक चलेंगे और चार श्रेणियों जिनमें प्राइमरी (पहली से पाँचवी कक्षा), सेकंडरी (छटी से दसवीं कक्षा), सीनियर सेकंडरी ( ग्यारहवी और बारहवीं कक्षा) और कालेज स्तर पर करवाए जाएंगे। इन मुकाबलों के पहले दौर के विजेता आगे राज्य स्तर पर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। राज्य स्तर पर चारों श्रेणियों में से हरेक में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को क्रमवार 51,000 रुपए, 31,000 रुपए और 21,000 रुपए की इनाम राशि के साथ सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि शिव बटालवी, बटाला शहर के गौरव हैं, जिन्होंने अपनी कला का लोहा सारी दुनिया में मनवाया। उन्होंने कहा कि शिव कुमार बटालवी ने अपनी शायरी के द्वारा बटाला शहर का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया और पंजाबी मातृभाषा की झोली में ऐसी ख़ूबसूरत रचनाएं डाली हैं जो रहती दुनिया तक उसे लोगों के मनों में ज़िंदा रहेंगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0