ट्रेड प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (टी पी सी आई) द्वारा नोएडा में आयोजित भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय फूड ट्रेड शो "इंडसफूड" के दौरान पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने देश-विदेश की फूड इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियों के सीईओज और प्रतिनिधियों को पंजाब आने और यहां की गर्मजोशी भरी मेहमाननवाजी का अनुभव लेने के लिए राज्य में आने का खुला निमंत्रण दिया है।