पंजाब में श्रमिकों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। श्रम मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि पंजाब लेबर वेलफेयर बोर्ड की वजीफा योजना के तहत श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए 2 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है।