शिक्षा मंत्री बैंस ने विद्यार्थियों को राष्ट्रपति से बातचीत करने और अविस्मरणीय यादें संजोने के अवसर पर दी बधाई
शिक्षा मंत्री बैंस ने विद्यार्थियों को राष्ट्रपति से बातचीत करने और अविस्मरणीय यादें संजोने के अवसर पर दी बधाई
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के लिए गर्व की बात है कि राज्य के सरकारी स्कूलों के दस विद्यार्थियों को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राखी के त्योहार से संबंधित आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने और देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ।
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इन विद्यार्थियों और उनके शिक्षकों को इस विशिष्ट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि कुल 10 विद्यार्थी— ऊषा रानी, महकदीप कौर, पिंकी कौर, अरशदीप कौर, बिमनदीप कौर, प्रीतजोत कौर, बलजिंदर कौर, वीरपाल कौर, सुनीता कौर और सहजदीप कौर— को राष्ट्रपति से बातचीत करने, भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के रंग में रंगने और अविस्मरणीय स्मृतियाँ बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन में राखी, जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार है, के उत्सव में शामिल इन विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की युवाओं की प्रतिभा को निखारने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को उजागर किया।
उल्लेखनीय है कि राखी के त्योहार के अवसर पर देश भर से आए विद्यार्थियों के साथ इन विद्यार्थियों ने पंजाब के विभिन्न सरकारी स्कूलों का प्रतिनिधित्व किया। इस कार्यक्रम ने देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और एकता की उस भावना को प्रदर्शित किया, जो इसके नागरिकों को एक सूत्र में बांधकर रखती है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0