नौवें पातशाह श्री गुरु तेग़ बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस
नौवें पातशाह श्री गुरु तेग़ बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस
खबर खास, चंडीगढ़ :
नौवें पातशाह श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के लिए देश भर के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण देने की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पहल के तहत लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने आज पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी से मुलाकात कर उन्हें अगले महीने श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले मुख्य समारोहों में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया।
कैबिनेट मंत्रियों ने पुडुचेरी के मुख्यमंत्री को, हक-सत्य और धर्म की आज़ादी के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए अद्वितीय शहादत देने वाले नौवें पातशाह श्री गुरु तेग़ बहादुर जी की स्मृति में पूरे राज्य में आयोजित किए जा रहे धार्मिक और सांस्कृतिक समारोहों सहित 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले मुख्य समारोहों के बारे में जानकारी दी।
इन समारोहों के लिए व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण देने के लिए पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुए पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु साहिब का अमन-शांति, आपसी भाईचारे और सर्वसांझीवालता का शाश्वत संदेश समस्त मानवता के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बना रहेगा।
उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने नौवें गुरु साहिब के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समारोहों के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण देने के लिए अपने कैबिनेट मंत्रियों को ज़िम्मेदारी सौंपी है। कैबिनेट मंत्री मुख्यमंत्री की ओर से निमंत्रण देने के लिए विभिन्न राज्यों में जा रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि देश के हर कोने से प्रमुख राजनीतिक नेता और उल्लेखनीय हस्तियां गुरु साहिब की शाश्वत विरासत की स्मृति में आयोजित समारोहों में शामिल हों।
महीने भर चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत दिल्ली के गुरुद्वारा श्री शीश गंज साहिब से अरदास के साथ शुरू हो चुकी है। इन समारोहों के तहत पंजाब भर के पवित्र स्थानों पर लाइट एंड साउंड शो, कीर्तन दरबार और धार्मिक समारोह आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में संगत शामिल होगी। इसके अलावा, चार पवित्र स्थानों—श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर), गुरदासपुर, फ़रीदकोट और तख्त श्री दमदमा साहिब (तलवंडी साबो) से नगर कीर्तन शुरू होंगे, जिनका समापन 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होगा। मुख्य समारोहों में सर्व-धर्म सम्मेलन, पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र और विशाल कीर्तन दरबार शामिल होंगे।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0