बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज ऐलान किया कि पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमटिड (पीएसपीसीएल) ने मार्च 2026 तक ज़ीरो पावर आऊटेज प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज ऐलान किया कि पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमटिड (पीएसपीसीएल) ने मार्च 2026 तक ज़ीरो पावर आऊटेज प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
उच्च मांग वाले सीजन से पहले बिजली बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण में लाई गयी तेज़ी: हरभजन ईटीओ
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब भर में निर्विघ्न और भरोसेमन्द बिजली सप्लाई को यकीनी बनाने की दिशा में अहम कदम उठाते हुये बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज ऐलान किया कि पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमटिड (पीएसपीसीएल) ने मार्च 2026 तक ज़ीरो पावर आऊटेज प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह फ़ैसला आगामी गर्मी और धान के सीजन से पहले बिजली क्षेत्र की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए चंडीगढ़ में हुई उच्च-स्तरीय मीटिंग के दौरान लिया गया।
बिजली की लगातार बढ़ रही माँग को देखते हुये कैबिनेट मंत्री ने साल 2025- 2030 के लिए थर्मल, हाईड्रो और नवीकरणीय ऊर्जा समेत अलग-अलग स्रोतों से बिजली स्पलाई बढ़ाने के लिए व्यापक योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार खपतकारों की उम्मीदों और भावी माँगों को पूरा करने के लिए अपने बिजली बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के लिए वचनबद्ध है।
हरभजन सिंह ने राज्य की ऐगरीगेट ट्रांसमिशन क्षमता (एटीसी) में की जा रही वृद्धि पर संतोष जताया, जोकि मई 2025 तक मौजूदा 10,102 एमवीए से बढ़ कर 10,400 एम. वी. ए. किया जायेगा। इसके इलावा, पी. एस. पी. सी. एल. को जून 2027 तक 5000 एम. वी. ए. की और वृद्धि को प्राप्त करने का काम सौंपा गया है।
मीटिंग के दौरान कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को राज्य भर में 100 फीसद निर्विघ्न बिजली स्पलाई यकीनी बनाने के निर्देश दिए, जो पूँजी सम्बन्धी व्यापक कामों और बेहतर रख-रखाव प्रोटोकोल के सुमेल के द्वारा प्राप्त किया जायेगा। मुख्य प्रोजेक्टों में एच. टी. / एल. टी. और ई. एच. टी. लाइनों के वितरण, रीकंडकटरिंग और विस्तार; डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफ़र्मरों में विस्तार और अपग्रेड करना और 66 के. वी. सब स्टेशनों पर पावर ट्रांसफ़र्मरों में विस्तार करना शामिल है।
रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सैक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के अंतर्गत, 3600 करोड़ रुपए की लागत के साथ बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण को मंज़ूरी दी गई है। इस में से 1700 करोड़ रुपए के काम पहले ही दिए जा चुके हैं, बाकी टैंडरों को जुलाई के अर्ध तक अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आर. डी. एस. एस. के इलावा 1200 करोड़ रुपए के अतिरिक्त प्रोजेक्टों के लिए जुलाई 2025 के अंत तक टैंडर जारी किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रोजैक्ट सितम्बर के अर्ध तक शुरू करने और मौजूदा वित्तीय साल के अंदर 80 फीसद काम मुकम्मल करने की लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बिजली मंत्री ने कहा, ‘‘पी. एस. पी. सी. एल. पंजाब के बिजली बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए अथक मेहनत कर रहा है। हमारी सरकार का उद्देश्य हरेक नागरिक को निर्विघ्न, कुशल और बराबर बिजली प्रदान करना है। यह सुधार पंजाब की प्रगति को नयी बुलन्दियों पर ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे।’’
कैबिनेट मंत्री ने इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पी. एस. पी. सी. एल. की वचनबद्धता की पुष्टि करते हुये लोगों को भरोसा दिलाया कि आने वाले उच्च- माँग वाले महीनों के दौरान बिजली की सुचारू उपलब्धता को यकीनी बनाने के लिए सभी ज़रुरी कदम उठाए जा रहे हैं।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0