14 फरवरी से शुरू होगा विलंबित ISL सीजन, भारतीय फुटबॉल को स्थिरता देने की दिशा में अहम कदम
14 फरवरी से शुरू होगा विलंबित ISL सीजन, भारतीय फुटबॉल को स्थिरता देने की दिशा में अहम कदम
ख़बर ख़ास, खेल :
भारतीय फुटबॉल के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। ओडिशा एफसी (Odisha FC) ने आधिकारिक तौर पर 2025-26 इंडियन सुपर लीग (ISL) सीजन में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। यह सीजन 14 फरवरी से शुरू होगा, जिसे पहले विभिन्न कारणों से टाल दिया गया था। क्लब ने अपने बयान में कहा कि वह भारत सरकार, ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) और अन्य सभी हितधारकों के साथ मिलकर भारतीय फुटबॉल को सक्रिय और मजबूत बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
ओडिशा एफसी ने स्पष्ट किया कि उसने यह फैसला AIFF के प्रस्ताव के अनुरूप और भारत सरकार के उस उद्देश्य के समर्थन में लिया है, जिसके तहत भारतीय फुटबॉल में निरंतरता, स्थिरता और दीर्घकालिक विकास सुनिश्चित किया जाना है। क्लब के अनुसार, मौजूदा संक्रमण काल में घरेलू फुटबॉल की गति बनाए रखना खिलाड़ियों, क्लबों, स्टाफ और देशभर के लाखों फुटबॉल प्रशंसकों के लिए बेहद जरूरी है।
क्लब ने अपने बयान में कहा कि पिछले एक दशक में ओडिशा एफसी पुरुष और महिला दोनों वर्गों के फुटबॉल विकास में एक जिम्मेदार भागीदार के रूप में लगातार निवेश करता रहा है। ISL में भागीदारी का यह निर्णय भारतीय फुटबॉल के भविष्य और इंडियन सुपर लीग को देश की प्रमुख फुटबॉल प्रतियोगिता के रूप में आगे बढ़ाने में क्लब के अटूट विश्वास को दर्शाता है।
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की थी कि 2025-26 ISL सीजन 14 फरवरी से शुरू होगा। इस सीजन में सभी 14 क्लब हिस्सा लेंगे और कुल 91 मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का आयोजन सिंगल-लेग होम-एंड-अवे फॉर्मेट में किया जाएगा।
यह फैसला AIFF की आपात बैठक के बाद लिया गया, जिसने पिछले कुछ महीनों से अनिश्चितता के दौर से गुजर रही ISL को नई जीवनरेखा दी है। वर्ष 2014 में शुरू हुई फ्रेंचाइज़ी आधारित ISL, 2019-20 सीजन से भारत की शीर्ष फुटबॉल लीग बन चुकी है और यह एएफसी प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय क्लबों को दो महत्त्वपूर्ण क्वालीफिकेशन स्लॉट भी प्रदान करती है।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
Comments 0