"नशे के व्यापारी और तस्कर अब या तो जेल में होंगे, या थानों में, या फिर पंजाब से बाहर चले जाएंगे। इस पर काम अब शुरू हो चुका है।" ये विचार पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने गांव जनेर स्थित सरकारी पुनर्वास केंद्र में सभी अधिकारियों और जिले के सरकारी/निजी नशा छुड़ाओ केंद्रों के प्रबंधकों के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान व्यक्त किए।