आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के नेता और कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने पंजाब सरकार के नशे के खिलाफ अभियान 'युद्ध नशयां विरूद्ध' के तहत 01 मार्च से 29 मार्च तक हुई पुलिस कार्रवाई की जानकारी मीडिया के साथ साझा की।
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के नेता और कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने पंजाब सरकार के नशे के खिलाफ अभियान 'युद्ध नशयां विरूद्ध' के तहत 01 मार्च से 29 मार्च तक हुई पुलिस कार्रवाई की जानकारी मीडिया के साथ साझा की।
मंत्री ने सभी पंच-सरपंचों से कहा - डरें नहीं, अगर कोई भी आपको धमकाता है या नुकसान पहुंचाता है उस पर सख्त कार्रवाई करेंगे
खबर खास, चंडीगढ़ :
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के नेता और कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने पंजाब सरकार के नशे के खिलाफ अभियान 'युद्ध नशयां विरूद्ध' के तहत 01 मार्च से 29 मार्च तक हुई पुलिस कार्रवाई की जानकारी मीडिया के साथ साझा की।
रविवार को लालजीत भुल्लर ने चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय में इस मुहिम को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा पूरे राज्य यह अभियान बेहद सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। 'युद्ध नशयां विरुद्ध' के तहत अब तक एनडीपीएस के 2680 एफआईआर दर्ज हुए हैं और 4542 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं, 164 किलो से ज्यादा हेरोइन, 88 किलो अफीम, 47 किलो गांजा और 5.84 करोड़ से ज्यादा नगद जब्त किए गए हैं। इसके अलावा करीब 8.60 लाख से ज्यादा नशीली दवाओं की गोलियां और 2053 किलो भुक्की, 6.4 किलो चरस, 498 नकली शराब की बोतलें, करीब 9.5 किलो नशीली पाउडर और 514 इंजेक्शन भी पुलिस ने बरामद किए हैं। वहीं नशा तस्करी से जुड़े करीब 50 लोगों के इमारतों को ध्वस्त किया गया है। इन लोगों ने नशे के पैसे से इन मकानों को अवैध तरीके से बनाया था।
इसके अलावा पुलिस की छापेमारी के दौरान नशा तस्करी से जुड़ी 22 मोटरसाइकिल, 8 मोबाईल, 4 कार और 12 पिस्तौल भी जब्त किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान 4 किलो से ज्यादा सोना, जिसमें एक हार और दो चेन शामिल है एवं 1.25 किलो चांदी भी बरामद किया गया।
भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब से नशा खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नशे से जुड़े किसी भी लोगों बख्शा नहीं जाएगा। सभी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब नशा तस्करों अपना धंधा छोड़ना पड़ेगा नहीं तो पंजाब से बाहर भागना पड़ेगा।
मंत्री लालजीत भुल्लर ने पंजाब के सभी पंच सरपंचों से अपील करते हुए कहा कि आप डरें मत, नशे के खिलाफ अपना काम जारी रखें। कोई भी नशा तस्कर को किसी भी तरह की कोई सहायता न करें। अगर कोई भी तस्कर या अपराधी आपको धमकाता है या नुकसान पहुंचाता है, तो सरकार उस पर सख्त कार्रवाई करेगी।
मंत्री ने पंजाब पुलिस की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस की काबिलियत, दक्षता और बहादुरी के कारण ही यह अभियान इतना सफल हो सका है। इसके लिए पंजाब पुलिस का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने पुलिस से अपील करते हुए कहा कि जिन जिलों में कारवाई कम हुई है, वहां पूरी सख्ती एवं गहनता से जांच करें ताकि पंजाब का कोई भी इलाके में नशा तस्कर न बच पाए।
उन्होंने नशे से पीड़ित नौजवानों के अभिभावकों से से भी सरकार का सहयोग करने की अपील। उन्होंने कहा कि बहुत लोग सामाजिक इज्जत प्रतिष्ठा और शर्म के कारण इन मामलों को छुपा लेते हैं। अगर कोई नौजवान नशे से मर भी जाता है तो उसे हार्ट अटैक बता दिया जाता है। ऐसे मेरी सभी माता-पिता से मेरी विनती है कि छुपाएं मत खुलकर सामने आएं और सच्चाई बताएं। सरकार आपका हर तरह से सहयोग करेगी।
Like
Dislike
Love
Angry
Sad
Funny
Wow
पराली प्रबंधन के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को लेकर पीएचडीसीसीआई ने किया कांफ्रैंस का आयोजन
November 09, 2024आप ने पंजाब के लोगों का जताया आभार, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
November 24, 2024
Comments 0