राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर नशों विरोधी मुहिम, ‘‘युद्ध नशों विरुद्ध’’ के 83वें दिन पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को 161 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया और उनके कब्ज़े में से 6.2 किलो हेरोइन और 76270 रुपए की ड्रग मनी बरामद की।