राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर नशों विरोधी मुहिम, ‘‘युद्ध नशों विरुद्ध’’ के 83वें दिन पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को 161 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया और उनके कब्ज़े में से 6.2 किलो हेरोइन और 76270 रुपए की ड्रग मनी बरामद की।
‘नशा मुक्ति मुहिम’ के हिस्से के तौर पर पंजाब पुलिस ने 80 व्यक्तियों को नशा मुक्ति इलाज के लिए प्रेरित किया
खबर खास, चंडीगढ़ :
राज्य में से नशों के ख़ात्मे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर नशों विरोधी मुहिम, ‘‘युद्ध नशों विरुद्ध’’ के 83वें दिन पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को 161 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया और उनके कब्ज़े में से 6.2 किलो हेरोइन और 76270 रुपए की ड्रग मनी बरामद की। इससे केवल 83 दिनों में गिरफ़्तार किये गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 12,958 हो गई है।
यह कार्यवाही डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय की गई।
इस सम्बन्धी और विवरण सांझा करते हुये विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 90 गज़टिड अधिकारियों की निगरानी अधीन 1500 से अधिक की संख्या वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 473 स्थानों पर छापेमारी की और राज्य भर में 118 एफआईआरज़ दर्ज की गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 526 शक्की व्यक्तियों की भी चैकिंग की।
स्पैशल डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में से नशों के मुकम्मल ख़ात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति - इनफोरसमैंट, डी-एडिकशन एंड प्रीवेन्शन ( ईडीपी) - लागू की गई है, जिसके अंतर्गत पंजाब पुलिस ने ‘नशा मुक्ति’ के हिस्से के तौर पर आज 80 व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास इलाज करवाने के लिए राज़ी किया है।
Comments 0