सोमवार को 98 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 1.5 किलो हेरोइन, 2508 नशीली गोलियाँ तथा 3900 रुपये की ड्रग मनी बरामद की। इस प्रकार, केवल 93 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 15,117 हो गई है।