मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशानिर्देशों पर शुरू किए गए नशा विरोधी मुहिम 'युद्ध नशों विरुद्ध'' के 89 दिन पूरे हो गए हैं और पंजाब पुलिस ने 1 मार्च, 2025 से अब तक 8352 एफआईआर दर्ज करके 14183 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।